इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही हुई निजी कालेज के स्टोर मैनेजर की आत्महत्या के मामले में हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मैनेजर को ब्लैकमेल किया था। साथ ही रुपयों की मांग भी की थी। इतना ही नहीं आरोपितों ने मैनेजर का न्यूड वीडियो बना लिया था जिसके बाद उसके लगातार ब्लैकमेल किया गया। इसी से परेशान होकर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जब इस मामले में आरोपितों की तलाश शुरू की तो आज 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे Akshay Kumar, राज ठाकरे के कहने पर ली जिम्मेदारी
ये भी बताया गया है कि ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग के पास खुद का एटीएम भी है पैसे निकालने के लिए। इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया है कि राजेंद्रनगर के एक बड़े कालेज से स्टोर मैनेजर ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मैनेजर अमृत पैलेस में रहता था। उसकी उम्र 59 साल थी। ऐसे में पुलिस ने जब इस मामले को लेकर जांच की तो सुमन(जयपुर) के नाम से एक नंबर सेव मिला। इस नंबर पर वीडियो चैटिंग चल रही थी। सुमन ने ही मैनेजर का न्यूड वीडियो बनाया था। उसके बाद वह धमकी देने लग गई।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने कस्टमर एप्लिकेशन फार्म इस नंबर का माँगा तो कुमारी वंदना के नाम से जानकारी मिली। इसको लेकर जब पुलिस सीतापुर गई तो ये जानकारी सामने आई कि इस नाम से कोई महिला नहीं है। एक दिन पहले ही ये सिम जारी की गई। इतना ही नहीं कैफ पर लिखा दूसरा नंबर भी किसी और महिला का था जो फर्जी था। जिसके बाद इस मामले पर क्राइम ब्रांच ने आइपी एड्रेस के आधार पर छानबीन की। तो पुलिस को एक और लोकेशन मिली जो भरतपुर के कामा की मिली। कामा से टीम ने रईस को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसने 4 लोगों के नाम बताए उन चारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह ने ही कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया है। अब तक कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर चुकी हैं।