Indore : सेक्सटार्शन गैंग के 4 लोग क्राइम ब्रांच की हिरासत में, पुलिस कर रही थी तलाश

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही हुई निजी कालेज के स्टोर मैनेजर की आत्महत्या के मामले में हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मैनेजर को ब्लैकमेल किया था। साथ ही रुपयों की मांग भी की थी। इतना ही नहीं आरोपितों ने मैनेजर का न्यूड वीडियो बना लिया था जिसके बाद उसके लगातार ब्लैकमेल किया गया। इसी से परेशान होकर मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जब इस मामले में आरोपितों की तलाश शुरू की तो आज 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे Akshay Kumar, राज ठाकरे के कहने पर ली जिम्मेदारी

ये भी बताया गया है कि ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग के पास खुद का एटीएम भी है पैसे निकालने के लिए। इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया है कि राजेंद्रनगर के एक बड़े कालेज से स्टोर मैनेजर ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मैनेजर अमृत पैलेस में रहता था। उसकी उम्र 59 साल थी। ऐसे में पुलिस ने जब इस मामले को लेकर जांच की तो सुमन(जयपुर) के नाम से एक नंबर सेव मिला। इस नंबर पर वीडियो चैटिंग चल रही थी। सुमन ने ही मैनेजर का न्यूड वीडियो बनाया था। उसके बाद वह धमकी देने लग गई।

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने कस्टमर एप्लिकेशन फार्म इस नंबर का माँगा तो कुमारी वंदना के नाम से जानकारी मिली। इसको लेकर जब पुलिस सीतापुर गई तो ये जानकारी सामने आई कि इस नाम से कोई महिला नहीं है। एक दिन पहले ही ये सिम जारी की गई। इतना ही नहीं कैफ पर लिखा दूसरा नंबर भी किसी और महिला का था जो फर्जी था। जिसके बाद इस मामले पर क्राइम ब्रांच ने आइपी एड्रेस के आधार पर छानबीन की। तो पुलिस को एक और लोकेशन मिली जो भरतपुर के कामा की मिली। कामा से टीम ने रईस को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसने 4 लोगों के नाम बताए उन चारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह ने ही कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया है। अब तक कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश कर चुकी हैं।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News