Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जनवरी के महीने में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas) होने जा रहा है। इस सम्मेलन में कई अनिवासी मेहमान शामिल होने वाले हैं। जैसा कि आप सभी जानते है पीएम मोदी ने खुद इंडोनेशिया में प्रवासियों को इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए इंदौर आने का निमंत्रण दिया है। जिसके बाद प्रशसन जोरों शोरों से प्रवासियों के स्वागत की तैयारियों में जुट चुका है। बीते दिन ही प्रशासन ने एक समीक्षा बैठक कि थी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इतना ही नहीं प्रवासी सम्मलेन से जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आ रही है।
रिटर्न गिफ्ट में दी जाएगी ये चीजें –
कहा जा रहा है कि प्रवासियों को इंदौर के 56 दुकान के व्यंजन मुफ्त में परोसे जाएंगे तो वहीं रिटर्न गिफ्ट में भी उन्हें कई चीजें दी जाने वाली है। इसमें सबसे पहले इंदौर के तीखे नमकीन दिए जाएंगे। ऐसे में इंदौर के उद्यमी और कारोबारी भी कोई कसर इस कार्यक्रम के लिया नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि 8 से 10 जनवरी तक सड़क किनारे लेदर के खिलौने सजाए जाएंगे। साथ ही चाकलेट-कैंडी के पेड़ भी बनाए जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, उद्योगपति इंदौर शहर में हो रहे सबसे बड़े आयोजन में अपना योगदान देने को आतुर नजर आए।
25 से 20 युवा उद्यमियों को समंवयक बनाकर किए जाएंगे तैनात –
कल हुई बैठक में उद्योगपतियों और व्यापारियों ने अपने सुझाव रखे। जिससे कलेक्टर भी खुश नजर आए। बैठक के बाद ये सभी बात सामने आई है कि सड़क किनारे लेदर के खिलौने सजाए जाएंगे तो एआइएमपी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान शहर में काइट फेस्टिवल करवाने का प्रस्ताव रखा है। इसको लेकर एआइएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता का कहना है कि प्रवासी सम्मलेन के दौरान एसोसिएशन 25 से 20 युवा उद्यमियों को समंवयक बनाकर तैनात करेगा। ऐसे में अगर प्रवासी किसी इंडस्ट्री या फिर किसी से निवेश को लेकर चर्चा करना चाहेंगे तो उसके लिए उनके लाने ले जाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
ये उद्योगपति रहे मौजूद –
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता,इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल, वरिष्ठ उद्योगपति दिलीप देव, प्रकाश जैन, महेश गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में मनोज तिवारी, फर्नीचर एसोसिएशन के बाफना जी, मिठाई नमकीन एसोसिएशन के अनुराग बोथरा आदि भी उपस्थिति रहे।