Indore DA Hike : चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा सरकारी कर्मचारी के लिए 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों और अधिकारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के आदेश के बाद बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी सभी 15 जिलों के कार्मियों के लिए 4 प्रतिशत अतिरिक्त मंगाई भत्ते का अनुमोदन कर दिया है।
ये 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसको लेकर प्रबंध निदेशक अमित तोमर द्वारा बताया गया है कि कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों (इंदौर- उज्जैन संभाग) में करीब आठ हजार कार्मिकों को अब 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। कंपनी स्तर पर इस बढ़े हुए भत्ते से 1.50 करोड़ का भार आएगा। हर कर्मचारी, अधिकारी को इस अनुमोदन के बाद एक हजार से लेकर 6 हजार रूपए तक का जुलाई का वेतन बढ़ा हुआ मिलगा।
6 महीने की भत्ता राशि का भी होगा भुगतान
बड़ी बात ये है कि शासन के निर्देशानुसार जनवरी 2023 से कर्मचारियों को 42% की रेट से बड़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जुलाई माह से ये भत्ता वेतन के साथ जुड़कर मिलेगा। इतना ही नहीं जनवरी से जून तक 6 माह के भत्ते की राशि के एरियर का भुगतान इसी वर्ष अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में किया जाएगा। ये भुगतान तीन बराबर इंस्टालमेंट में दिया जाएगा।
आदेश में लिखा है कि
आदेश में लिखा है कि राज्य शासन के सरकारी कर्मचारी को 01 जनवरी, 2023 से सातवें वेतनमान के तहत पूर्व प्रचलित DA की रेट 38% में 04% की बढ़ोतरी करते पेमेंट किया जा रहा है। उपरोक्त बढ़ोतरी के उपरांत DA की रेट 01 जनवरी 2023 से टोटल 42% हो जाएगी। .
राज्य शासन के सरकारी कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार DA में हुई बढ़ोतरी का लाभ दिनांक 01 जुलाई, 2023 (पेमेंट माह अगस्त, 2023) से किया जाएगा। दिनांक 01 जनवरी, 2023 से 30 जून, 2023 तक की एरियर राशि का पेमेंट तीन बराबर इंस्टोलमेंट में क्रमश: माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2023 में किया जाएगा।