इंदौर हाईकोर्ट की पहल, अब कोरोना संकट से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई और आर्थिक मदद की जिम्मेदारी उठाएगी इंदौर हाईकोर्ट

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देशभर में कोरोना (Corona) महामारी से हुई सैंकड़ों मौतों से कई लोगों के घर-परिवारों को विकट समय से गुजरना पड़ा। इस महामारी से कई बच्चों के सर से उनके परिजनों का साया उठ गया जिससे अब वे बेसहारा और अनाथ हो गये हैं। बड़ी संख्या में अनाथ हुए बच्चों के इस मुश्किल समय में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। अब इंदौर हाईकोर्ट (Indore Highcourt) से इन बच्चों को उनकी पढ़ाई, परवरिश और आर्थिक मदद मिल सकेगी।

ये भी देखें- MPPSC: रिजल्ट से पहले ही इंदौर में छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सिलेक्शन ना होने का था डर


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar