Indore News : नर्सेस की अनिश्चितकालीन हड़ताल, इंदौर में हुई जमकर नारेबाजी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के मुख्य प्रवेशद्वार पर आज सुबह से ही बड़ी संख्या में नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) से जुड़े नर्सो ने जमकर हंगामा कर नारेबाजी की। दरअसल, नर्सेस की प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरु हो गई और इंदौर सहित समूचे प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा नर्सेस अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है। हड़ताल का असर इंदौर में भी देखा गया यहां एम. वाय. सहित सभी सरकारी अस्पताल की नर्सें हड़ताल पर है।

गौरतलब है कि अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएशन ने हड़ताल की है और सोमवार को विरोध के चलते सामूहिक अवकाश भी लिया गया था दरअसल, लगातार आंदोलन के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने नर्सेस एसोसिएशन से अब तक कोई चर्चा नहीं की जिसके बाद संगठन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है और उसी का परिणाम आज बुधवार को  विरोध के रूप में देखने को मिला।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....