इंदौर डी-मार्ट मॉल में हादसा: ट्रॉली से बोरी गिरने से छात्रा का पैर टूटा, परिवार ने लापरवाही का लगाया आरोप

Rishabh Namdev
Published on -

Indore News: इंदौर के कनाडिया रोड स्थित डी-मार्ट शॉपिंग मॉल में 7 जनवरी को हादसा हुआ। जिसमे छात्रा स्मिता, जो अपने माता-पिता के साथ थी, ट्रॉली से बोरी गिर जाने के चलते उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। जिस वजह से अब छात्रा को इलाज के चलते डॉक्टरों ने छह माह के लिए बेड रैस्ट के लिए सलाह दी है और इसके बाद उसे एक और सर्जरी करानी होगी।

माल मैनेजमेंट पर परिवार का आरोप:

परिवार ने मॉल मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का जिम्मेदारी कोई और है लेकिन मॉल मैनेजमेंट ने अन्य कस्टमर को आरोपी बना दिया और हादसे का कारण उसी को बताया गया। अब परिवार ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है और संज्ञान में आए व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी की है।

मॉल मैनेजमेंट का दृष्टिकोण:

मॉल मैनेजर ने इस मामले में मॉल मैनेजमेंट को बचाते हुए कहा, “हमने पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है। हमारी कोई गलती नहीं है और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।”

मॉल मैनेजमेंट ने कहा कि वहां की सुरक्षा और साफ-सुथरी की जिम्मेदारी उन्होंने ठीक से निभाई है, और हादसे की जाँच पूरी तरह से हो रही है। इस दुखद हादसे ने इंदौर में सुर्खियां बनाई हैं और स्थानीय प्रशासन द्वारा घटित हादसे की गहरी जाँच की जा रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News