इंदौर, आकाश धोलपुरे। राज्य सायबर सेल इंदौर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डीजियाना प्रायवेट लिमिटेड की आईडी हैक कर दुरुपयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी राकेश पंडित द्वारा डिजियाना की एसएमएस आइडी हैक करने के संबंध में शिकायत की गई थी और फर्जी मेल आईडी से अन्य केबल ऑपरेटरों और केबल नेटवर्क से जुडे शासकीय अधिकारियों को डिजियाना ग्रुप के संबंध में भ्रामक जानकारी मेल कर दी थी। शिकायत के बाद सायबर पुलिस सक्रिय हुई और अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।
सायबर सेल को मिली जानकारी के आधार पर, साथ ही रिलायबल कम्पनी और आईएसपी प्रोवाइडर कम्पनी से जानकारी प्राप्त कर उसका तकनीकी विश्लेषण किया गया, तो पता चला कि आरोपी आर्जव सेठी पिता रोहित सेठी निवासी 138, सिध्दार्थ नगर अन्नपूर्णा मंदिर रोड, इन्दौर द्वारा अपराध किया गया है।
वही उसके इस काम में सहयोग करने वाले आरोपी रविन्द्रर पाल सिह भाटिया पिता वरिन्दर सिंह भाटिया निवासी 26, आनन्द नगर टावर चौराहा इन्दौर को गिरफ्त में लिया गया।आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि डिजियाना के नेटवर्क को कम करने व उसकी मार्केट वेल्यू खत्म करने के लिये एवं उसकी छवि को खराब करने के लिये वो ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे थे।