DA Hike News: मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने निकल के आई है। बिजली कंपनी से सेवानिवृत हुए अधिकारी-कर्मचारियों को 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं कंपनी की इस घोषणा से हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनका वेतन 3000 रुपए तक बढ़ जाएगा।
करीब 14 हजार पेंशनरों को मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पेंशनरों को 4 फीसद महंगाई भत्ता मंजूर किया है। कंपनी के इस फैसले से करीब 14 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा। उन्हें प्रतिमाह 800 से 3 हजार रूपए तक का लाभ मिलेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुमोदन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने इसके आदेश जारी कर दिए है। यह बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2023 से देय होगा। इस महीने के वेतन के साथ यह राशि बढ़कर मिलेगी। जबकि पिछ्ले 4-5 महीनों का एरियर दिया जाएगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट