इंदौर दोहरे हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पति-पत्नी को पुलिस ने महज कुछ घंटे में किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Indore News : इंदौर पुलिस ने नृसंश दोहरे हत्याकांड का मात्र कुछ घंटे में पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अवैध संबंध को लेकर दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था मृतक होटल संचालक अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल और परेशान, इसी कारण से आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद किए है।

क्या है पूरा मामला

इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस को कल रात सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अशोक नगर के एक मकान में रवि ठाकुर और उसकी महिला मित्र सरिता ठाकुर की अशोक नगर के किराये के मकान में खून से सनी हुई लाशें पडी है। सूचना पर थाना एरोड्रम की टीम व एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना स्थल पर रवि ठाकुर की लाश नग्न हालत में जमीन पर पड़ी थी तथा सरिता ठाकुर की घटना स्थल पर ही पलंग पर लाश पड़ी थी और घटना स्थल पर मृतिका के सिर के पास ही तलवार खून से सनी हुई पडी थी। जाँच के बाद पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच शुरू की।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी थाना एरोड्रम, सहायक पुलिस आयुक्त, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना एफएसएल अधिकारी के द्वारा भी किया गया। घटना सनसनीखेज गंभीर तथा अज्ञात अंधे कत्ल की थी यह पुलिस के लिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण घटना थी। पूरे में पुलिस ने अलग टीमों को गठित किया और क्षेत्र में लगे तक़रीबन 100- 125 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और लगभग 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई वही तकनीकी टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मात्र कुछ घंटे में ही आरोपी महिला, उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा आरोपी ममता उर्फ पिंकी व उसके पति नितिन से पूछताछ करने पर बताया कि, मृतक रवि ठाकुर के कारण हम दोनों पति पत्नि में आये दिन विवाद होता रहता था हत्या के दिन ममता व नितिन के मुताबिक दोनों पल्सर बाइक से दोपहर 12 बजे के लगभग मृतिका सरिता ठाकुर घर पहुंचे पहले ममता उर्फ पिंकी घर में अंदर गई उसके बाद नितिन ने सरिता के घर मे प्रवेश किया चूंकि मृतिका सरिता ठाकुर, मृतक रवि ठाकुर को अन्य महिलाओ से अवैध संबंध बनाने मे सहयोग करती थी और बाद में उन्हे रवि ठाकुर के साथ ब्लैकमेल करने में भी सहयोग करती थी, इन्ही बातों से ममता उर्फ पिंकी भी इनसे प्रताडित और ब्लैकमेल हो रही थी, और अपने रवि ठाकुर के साथ अवैध संबंध बनाने के वीडियो से लगातार ब्लैकमेल हो रही थी।

इस कारण ममता उर्फ पिंकी व उसके पति नितिन ने योजनाबध्द तरीके से सविता ठाकुर के घर में दिन 12 से 02 बजे के बीच रवि ठाकुर को बुलवाया। पहले आरोपी पति पत्नि ने साथ मे लाए चाकू और सविता ठाकुर के घर के पूजा के मंदिर मे रखी तलवार से सविता ठाकुर की हत्या की और फिर वही मौके पर आये रवि ठाकुर को अवैध संबंध बनाने का लालच देकर पहले उसके कपडे उतरवाये गये और आंखो पर पट्टी बाधी और मौका पाकर ममता व वही छिपे उसके पति नितिन ने तलवार व चाकू से रवि ठाकुर की हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद मौके पर दोनों के द्वारा खून को पौछा भी गया तथा मृतक के दो मोबाईल फोन जिसमे ममता का अवैध संबंध वाला वीडियो था तथा सरिता के भी मोबाईल फोन लेकर दोनो आरोपी ममता व नितिन घटना स्थल से ऑटो रिक्शा पकडकर, जहां पर उनकी पल्सर बाइक खड़ी की थी वहां पर गये और वहां से गाडी लेकर अपने घर गये। दोनों ने घर आकर पहने हुए कपडों (घटना वक्त खून लगे कपडों को मकान की छत पर पेट्रोल डालकर जलाया) तथा कपडे के जले हुए अवशेषों को एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर कचरा प्लांट के पास फैक दिया और मृतको के मोबाइल को भी आरोपियो द्वारा जलाकर अधजली हालत में कचरा प्लांट के पास खाली मैदान मे पेट्रोल डालकर आग लगा देना बताया। फिलहाल अभी आरोपियों के मोबाइल फ़ोन और कपडों की बरामद करने के लिए पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News