इंदौर के BJP नेता ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
इंदौर में आज उस वक्त बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा जब 40 साल से पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे एक अल्पसंख्यक नेता और वर्तमान में इंदौर निगम पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है।

दरअसल, उस्मान पटेल वो शख्स है जिन्होंने उस वक्त बीजेपी का दामन थामा था जब अल्पसंख्यक समुदाय से पार्टी लाइन ने दूरी बना रखी थी। उस वक्त तत्कालीन बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उस्मान पटेल इतना प्रभावित थे कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की। इसके बाद इंदौर के खजराना सहित अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में वो बीजेपी का झंडा उठाकर लोगो से बीजेपी में शामिल होने की अपील भी करते थे लिहाजा बीजेपी ने उनके प्रभाव को देखते हुए निगम परिषद में चुनाव लड़ने के मौके भी दिए जिन्हें पटेल ने बखूबी भुनाया भी लेकिन शनिवार को अचानक उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और अपना त्यागपत्र बीजेपी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा को प्रेषित कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News