CORONA बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट, ‘चाहे केस लगे या डंडा चले, त्यौहार तो मनाएंगे’

Virendra Sharma
Published on -
Corona

Indore Desk,स्पेशल डेस्क रिपोर्ट-CORONA के तेजी से बढते संक्रमण से सरकार और प्रशासन की सांसें फूली हुई है। हर संभव प्रयास करके भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। मौका त्योहारों का है सो इन पर भी लगाम की तैयारी है। लेकिन सबके बीच बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता ने ट्वीट कर खुलेआम प्रशासन के निर्णय पर आपत्ति जता दी है

Corona Update : आगामी त्योहारों को देखते हुए गृह विभाग ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस

मध्य प्रदेश भर में इस समय CORONA कहर बन रहा है। भोपाल, इंदौर इसके विशेष रूप से केंद्र बने हुए हैं। गुरुवार को तो CORONA ने इंदौर में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां गुरूवार को 612 केस सामने आए जो  CORONA संक्रमित थे। इससे पहले बड़ी संख्या 1 दिसंबर 2020 को थी जब 595 लोग  CORONA संक्रमित पाए गए थे। CORONA की इस भयावह स्थिति को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने हर तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया। इसमें होली पर आवाजाही को रोकना और सरकारी होली भी नहीं जलाना शामिल है।

Corona: गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, 1 अप्रैल से होंगे प्रभावी, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन!

लेकिन प्रशासन के इस निर्णय का खुद बीजेपी के प्रवक्ता ने ट्वीट कर विरोध किया। उमेश शर्मा ने लिखा ‘होलिका दहन तो होगा ही। मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड-19 पालन के साथ पर्व पूजन होगा ही। जिलाधीश जी, आपका प्रकरण, डीआईजी आप का डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेन्डी पर सीमित सीमा से परिवार में रंग डालने वाले स्वजन भी आएंगे।’ हालांकि उमेश के यह ट्वीट करते ही कांग्रेस ने इसे लपक लिया। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नारा दिया मेरी होली मेरे घर और भाजपा नेताओं वाली इंदौर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने हीं खुलेआम असहमति कर नियमों व नियमों के उल्लंघन व कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली’

MP Corona: प्रदेश में कोरोना विस्फोट, 6 महीने बाद बीते 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1885 संक्रमित

हालांकि उमेश के ट्वीट के समर्थन में कई लोगों ने रिट्वीट किए और कहा कि जब सार्वजनिक सभाये राजनीति की हो सकती हैं तो फिर त्योहारों पर पाबंदी क्यों। लेकिन बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में बीजेपी के विधायकों सहित मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे। तुलसी सिलावट ने तो होली को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को भी इंदौर में लॉकडाउन का प्रस्ताव दे डाला था जिसे राज्य सरकार ने मंजूर नहीं किया। अब ऐसे में, जब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि बढ़ते हुए CORONA को कैसे रोका जाए ,सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का ट्वीट इंदौर जिला प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है।

Corona: यहां एक्टिव केस 7 गुना ज्यादा बढ़े, 96 दिन बाद 400 से अधिक पॉजिटिव

दरअसल इंदौर शहर में CORONA का ख़ौफ़ बहुत तेजी से फैलता जा रहा है।इसको देखते हुऐ अब सख्त कदम उठाना बेहद जरूरी है।CORONA पॉजिटिव की रिपोर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने, सतर्क रहने और सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन को कई कदम उठाने पड़े। CORONA की दूसरी लहर ने सभी को डराकर रखा है। CORONA को खत्म करने के लिए प्रशासन ने कुछ ऐसे कठोर कदम उठाए है जिसको देखकर CORONA की चेन टूटने मे मदद मिलेगी।

Corona Update: ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट की तैयारी, विभाग ने पंचायत CEO को दिए निर्देश

क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक मे लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय –
1-अब बाजार 10:00 बजे की जगह 9:00 बजे से होंगे बंद।
2- धर्म स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किया गया ।
3- संडे लॉक डाउन के साथ होली पर भी आवजाही पर होगी प्रतिबंधित।
4- मेरी होली मेरा घर अभियान का किया जाएगा प्रचार।
5-हर धर्म के धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी
6- सरकारी होली भी नही जलेगी
7- रेस्टोरेंट में बैठकर खाना होगा प्रतिबंधित , टेकअवे पर चल सकेंगे।
8-शादी में 50 और शवयात्रा में 20 को अनुमति होगी
9- नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कारवाई।

प्रशासन ने सभी लोगों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है इस कार्य में स्वयंसेवी संगठनों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की मदद भी ली जा रही है अलग-अलग महकमों के प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं

https://t.co/lQLSCFtbl5CORONA बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट, 'चाहे केस लगे या डंडा चले, त्यौहार तो मनाएंगे'


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma

Other Latest News