बैंक फ्रॉड करने वालों पर सीबीआई का शिकंजा, इंदौर सहित देशभर के 6 स्थानों पर छापा

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में बैंक फ्रॉड (bank fraud) मामले में दर्ज प्रकरण के बाद सीबीआई (cbi) ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, 188.35 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में इंदौर की रुचि ग्लोबल कंपनी लिमिटेड (ruchi global company ltd)  की छानबीन के साथ ही देशभर (nationwide) के कुल 6 स्थानी पर सीबीआई ने छापा मारा है।

यह भी पढ़ें… वाणिज्य कर विभाग: नियम कायदे ताक पर रखकर हो रही नियुक्ति


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News