कोरोना से जंग लड़कर शहीद हुए दिवंगत टीआई को कमिश्नर ऑफ पुलिस ने दी श्रद्धांजलि

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।  साल 2020 के अप्रैल माह में कोरोना वायरस अपने पीक पर था। इसी दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को संभालने वाली पुलिस सड़क पर कोरोना वारियर्स के रूप में जंग लड़ रही थी।
वही इंदौर में तो कोरोना ने उस वक्त इतना कोहराम मचा रखा था कि परिवार के लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य कोविड नियमों का सख्ती से पालन कर रहे थे। वही उस दौरान इंदौर के जूनी इंदौर थाना के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे थे लेकिन अचानक वो वायरस की चपेट में आ गए और उसके बाद कुछ समय तक कोरोना से जंग लड़ते हुए वो शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें… युवती के अपहरण मामले में फरियादी पर इसलिये लिया जा सकता है एक्शन !

दिवंगत टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी के अचानक चले जाने से पूरे पुलिस महकमे में शौक का माहौल बन गया था। दरअसल, कर्तव्यनिष्ठ शहीद टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी के चले जाने के बाद उनकी यादों को इंदौर पुलिस विभाग ने समेटकर रखा है। उनके निधन के 2 साल बाद आज उन्हें जूनि इंदौर थाना परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा मे थाने का पुलिस बल, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और इंदौर पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए।
मंगलवार शाम को थाना परिसर में श्रद्धांजलि देने के लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर हरिनारायणचारि मिश्र भी पहुंचे और उन्होंने जाबांज देवेंद्र चंद्रवंशी को याद करते हुए कोरोना की जंग में अपनी जान देने वाले सिपाहियों और अन्य अधिकारियों को याद किया।

यह भी पढ़ें… बेरोजगार युवाओं-छात्रों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, रोजगार के बढ़ेंगे साधन, दिया जाएगा प्रशिक्षण

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने कहा कि कोरोना काल बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है और पुलिस के कई बहादुर जवानों ने चुनौती से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन योद्धाओं में जूनि इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी सबसे आगे थे उन्होंने एकजुटता और जीवटता के साथ कोरोना के प्रथम दौर को झेला और एक उदाहरण पेश किया और लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि आज उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वही उनके बाद 8 से 9 जवानों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी थी इस मौके पर आज सभी को याद किया गया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News