कांग्रेस विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के साथ धक्कामुक्की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published on -

INDORE- Former minister Laxmi Sadho arrested -मध्यप्रदेश के महेश्वर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल विजयलक्ष्मी साधौ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल का विरोध जताने सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के साथ पहुंची थी, लेकिन वह अपनी मंशा में सफल हो पाती उससे पहले ही पुलिस ने विजयलक्ष्मी साधौ को उनके साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया, विजयलक्ष्मी साधौ का आरोप है की पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की भी की।

पुलिस ने की धक्कामुक्की और जबरदस्ती किया गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री शिवराज शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन के मौके पर महेश्वर आए थे। उनका और राज्यपाल का काफिला वीआईपी रोड से गुजरना था। वहां पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साधौ अपने समर्थकों के साथ जुटी थी। उनके हाथों में मेडिकल कॉलेज की मांग और निमाड़ उत्साह के आयोजन की मांग वाली तख्तियां थी। जैसे ही विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर पहुंची, पुलिस ने उन्हे समझा बुझाकर रास्ते से हटने के लिए कहा-लेकिन जब उन्होंने हटने से इंकार किया तो पुलिस ने काफिल के आने से पहले ही विधायक को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा लिया, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें जबरन वहां से दूर ले जाना चाहते थे। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर पीछे की ओर धक्का दे दिया। उन्होंने विधायक को जबरन वाहन में बैठाया और थाने ले गए। साथ की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अस्पताल निर्माण की मांग करने पर जिस तरह दलित समाज से कांग्रेस विधायक को गिरफ़्तार किया गया, उससे शिवराज सरकार का दलित विरोधी और जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया है। मैं इस गिरफ़्तारी की निंदा करता हूं।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News