Indore News: अतिरिक्त शिक्षा संचालक के कार्यालय पर छात्र नेता जावेद खान द्वारा छात्र हित के दो ज्वलनशील मुद्दों को लेकर अतिरिक्त शिक्षा संचालक को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान छात्र नेता के साथ बड़ी संख्या में पीड़ित छात्रा भी मौजूद रही। इस दौरान छात्र नेता ने कहा कि एटीकेटी के मामले को लेकर पिछले 50 दिनों से प्रयासरत थे, लेकिन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ये है पूरा मामला
गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र नेता के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंदौर के एडी ऑफिस पहुँचकर अतिरिक्त शिक्षा संचालक सुधा सिलावट को अपने परेशानी से अवगत कराया। B.Ed चुतर्थ सेमेस्टर के वह छात्र जिन्हें एटीकेटी आई है उनके द्वारा स्पेशल एटीकेटी कराने की मांग अतिरिक्त शिक्षा संचालक से की गई। इसके अलावा एक भ्रष्टाचार का आरोप भी छात्र नेता ने लगाते हुए लिखित शिकायत की है। इस दौरान छात्र नेता ने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सुरक्षा एजेंसी में गार्ड की घोटाले की शिकायत अतिरिक्त शिक्षा संचालक सुधा सिलावट को देते हुए दोनों मामले में शिकायत महामहिम राज्यपाल और आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर की गई है।
सुरक्षा एजेंसी मामले को लेकर कई तरह के आरोप डीएवीवी की कुलपति और रजिस्टार पर छात्र नेता ने लगाए- जावेद खान, छात्र नेता
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट