Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 121 चयनित दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्र सौंपा। आपको बाता दें दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर नेहरू स्टेडियम में किया गया।
सीएम मोहन यादव ने कही यह बात
प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने प्राइवेट कंपनियों के प्रयास और नवाचार को सराहा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिलने से प्रसन्नता हो रही है। सात ही कहा कि यह दिन बेहद खास है।
इंडेक्स समूह द्वारा भी दिया गया नियुक्ति पत्र
इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में इंडेक्स समूह की तरफ से भी 11 चयनित दिव्यांगजनों को नियुक्त पत्र सौंपा गया। इसकी शुरूआत समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया द्वरा की गई। वहीं इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने भी दिव्यांगजनों को को नियुक्त पत्र सौंपा।
कई नेता और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
दिव्यांग रोजगार मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मौजूद रहे। साथ ही कुटीर और ग्राम उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के अलावा विशेष रूप से केंद्रीय वस्त्र एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश मौजूद रहीं। सांसद शंकल लालवानी और कविता पाटीदार भी मौजूद रहीं। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा विधियाक महेंद्र हार्डिया के साथ मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा के साथ कई नेता और जनप्रतिनिथि उपस्थित रहे।