इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। तीन दिन पहले इंदौर (Indore) के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शनि मंदिर (Shani Mandir) गली में एक ही परिवार के चार लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि परिवार के आग में झुलसने के वजह सेनिटाइजर (Sanitizer) थी और आज इलाज के दौरान 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
दरअसल, घटना इंदौर के प्राचीनतम शनि मंदिर की गली में स्थित एक घर की है जहां आग लगने के कारण 1 दंपत्ति और दो बच्चे जल गए थे। घटना के चश्मदीद पति राजू वर्मा ने अपने बयान में बताया था कि उसकी पत्नि मीना वर्मा खाना पका रही थी उसी दौरान वह तवे से रोटी उठाने लगा तभी आग लग गई। बता दे कि पति के हाथों में सेनिटाइजर लगा था जिसके चलते हाथ में आग लगी और पास में रखी सेनिटाइजर बड़ी बोतल हड़बड़ाहट में गिर गई। फिर क्या था घर में मौजूद दंपति सहित दो बच्चे आग की चपेट में आ गए और उनमें से एक 3 वर्ष की मासूम लगभग पूरी तरह से जल गई थी। रावजी बाजार पुलिस के एएसआई बृजेश शर्मा ने बताया कि आग लगने के बाद झुलसे लोगो को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को एम.वाय. अस्पताल रैफर किया जहां 3 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस रावजी बाजार ने मामले की जांच शुरू कर दी है वही इस घटना के सामने आने के बाद आप लोगो को भी सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि कोरोना से बचने के लिये सेनिटाइजर जरूरी है लेकिन उसके इस्तेमाल के दौरान आपको आग से दूरी बनाए रखना भी निहायत ही जरूरी है। लिहाजा, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे लेकिन आग से खुद को दूर रखें क्योंकि इंदौर में एक बच्ची की मौत और पूरे परिवार के झुलसने का कारण सेनिटाइजर ही सामने आया है।