इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक वहां तेजी से आग फैलने लगी। आग की लपटें जमीन पर थी और वो जब ऊपर उठने लगी तो सभी हरकत में आये। उसके बाद पेट्रोल पंप पर लगी आग को बुझाने के प्रयास किये गए। राहत की बात ये है कि भोपाल की तरह इंदौर के पेट्रोल पंप में लगी आग ज्यादा नही भड़की। वरना आगजनी से बड़ा नुकसान हो सकता था। हालांकि, इस मामले में पेट्रोल पंप प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है।
यह भी पढ़ें – आप भी हैं Tax Payer तो इन तरीकों से पा सकते हैं TAX में छूट
दरअसल, आगजनी की घटना इंदौर बीआरटीएस कोरिडोर के रास्ते मे आने वाले जीपीओ पेट्रोल पंप की है। जहां घनी आबादी और व्यस्ततम चौराहे वाले पेट्रोल पंप पर उस वक्त अचानक आग लग गई जब पेट्रोल का टैंकर खाली किया जा रहा था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर आज दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा – तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक पंप पर पेट्रोल का टैंकर खाली करने के दौरान आगजनी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य मंत्रालय ने heatwave से बचने के लिए जारी किये निर्देश
इसके बाद हरकत में आये पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भांपते हुए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू किया। आगजनी के दौरान पेट्रोल भर टैंकर को तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की गई और अग्निशमन यंत्रों के सहारे फैलती आग और टैंकर के बीच लक्ष्मण रेखा खींची गई। जिसके बाद टैंकर को मौके से सुरक्षित निकाल दिया गया। वहीँ आग पर काबू भी पा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी से कोई जनहानि और बड़ा नुकसान नही हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। फिलहाल, मौके पर स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – तरबूज खा कर क्या आप भी उसके बीज को फेंक देते हैं, तो कर रहे हैं बहुत बड़ी गलती
पेट्रोल पंप पर अचानक आग कैसे लग गई इसे लेकर सुरेश राठौर नामक कर्मचारी ने कहा कि आग लगने की वजह वो तो नही बता पायेगा लेकिन सभी कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है। ये जानकारी भी सामने आ रही है कि आगजनी के दौरान 20 हजार लीटर डीजल और पेट्रोल, पंप पर मौजूद था। जिसमे 12 हजार टैंकर में और पंप के टैंकर में 8 हजार लीटर डीजल पेट्रोल था। पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि हर 6 महीने में मॉक ड्रिल की जाती है आज भी मॉक ड्रिल की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – यह तरीका होता है घर में झाड़ू पोछा लगाने का और रखने का, ध्यान से समझ ले तब ही होगी बरकत
फिलहाल, इस मामले में जांच के बाद ही आगजनी की असल वजह का खुलासा हो पाएगा क्योंकि अगर आग फैल जाती और कोई बड़ा ब्लास्ट हो जाता तो इंदौर में हालात मुश्किलों में आ जाते।