पहले हुआ ब्लास्ट फिर लगी पॉवर हाउस में भीषण आग, कई इलाकों में सप्लाय बंद

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर – उज्जैन रोड़ स्थित धरमपुरी ग्राम के एक बड़े पॉवर हाउस में आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक पॉवर हाउस में एक के बाद एक धमाके की आवाज आई और उसके बाद सांवेर रोड़ क्षेत्र में स्थित धरमपुरी इलाके और आस – पास के अन्य ग्रामीण इलाकों के आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा।

मिली जानकारी के मुताबिक पॉवर हाउस की एक बड़ी ग्रिड में आग इतनी तेजी से फैली की उसकी लपटे दूर दूर तक दिखाई देने लगी। घटना इंदौर – उज्जैन रोड स्थित पाकीजा स्कूल के पास जेतपुरा पहाड़ी पर स्थित ग्रिड की है। आग इतनी भयावह थी कि शुरू होने के चंद मिनटों में ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। आग लगने के बाद विद्युत विभाग ने ग्रिड से विद्युत सप्लाय रोक दी। वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू की कवायद शुरू कर दी जिसके बाद बहुत हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। धरमपुरी के रहने वाले अजय कुमार चौहान ने बताया कि घटना धरमपुरी क्षेत्र के जैतपुरा गांव की ग्रिड में बड़ा ब्लास्ट हुआ और 10 मिनिट धमाके होते रहे। हालांकि इसके तुरंत बाद कुछ लोगो ने ग्रिड से पॉवर सप्लाय बंद करने की कवायद शुरू करवा दी थी फिलहाल, ब्लास्ट के बाद लगी आग की वजह से जैतपुरा, धरमपुरी, सांवेर के कुछ क्षेत्रों और इंदौर के औद्योगिक इलाकों में बिजली बंद होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल, ताजा जानकारी के अनुसार अलग अलग ट्रांसफार्मर में लगी आग पर पानी से काबू नही पाया जा सका है और अब बालू रेती का सहारा आग बुझाने के लिए लिया जा रहा है। आग पर काबू पाने के बाद विद्युत विभाग जल्द पॉवर सप्लाय शुरू करने की कोशिश में जुट जाने के साथ ही ग्रिड में आई खामी का पता लगाने की कोशिश भी करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News