Indore : इंदौर के लसूडियामोरी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल से लगातार खराब खाने की शिकायत मिलने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा हॉस्टल में छापेमारी की गई। इतना ही नहीं मॉल्स के फूड कोट में भी कार्रवाई की गई। साथ ही नोटिस जारी करने के साथ ही खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। दरअसल, गर्मी का मौसम चल रहा है।
ख़राब चीजों के इस्तेमाल से खाना बनाया जा रहा है जो लोगों के लिए और छात्राओं के लिए नुकसानदायक है। इसी वजह से शिकायत मिलने के बाद अधिकारीयों द्वारा कार्रवाई की गई। अब जो सैंपल लिए गए है उनकी भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच करवाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मल्हार मॉल और c21 मॉल के फूड कोर्ट की जांच भी शिकायत मिलने के बाद की। इसके अलावा सेसाईटी फूड कोर्ट की भी जांच की। इसी दौरान स्पिलीट बिन्स रेस्टोरेंट, कैफे पेपरिका रेस्टोरेंट एंव इण्डियन चौका रेस्टोरेंट का भी निरिक्षण किया गया।
सभी जगहों से खाने के सैंपल लिए गए। जिन जगहों पर साफ सफाई नहीं पाई गई उन पर कार्रवाई की गई। साथ ही धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किये गए। दरअसल, जिन भी किचन में नियमानुसार साफ-सफाई नही पाई गई उन सभी जगहों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए है। इसका पालन निर्धारित समयावधि में नहीं किए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही भी की जाएगी।