कमलनाथ पर बरसे वन मंत्री विजय शाह, तो ममता पर साधा निशाना

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बाद से ही बंद पड़े सभी नेशनल पार्क को 1 जून से 30 जून तक के लिए खोला जाएगा। ये घोषणा वन मंत्री विजय शाह ( Forest Minister Vijay Shah ) ने इंदौर (Indore) में की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत कर बताया कि कोविड-19 (COVID-19) की गाइडलाइन (Guideline) का पालन कर लोग राष्ट्रीय उद्यानों में घूमने जा सकेंगे। वही उन्होंने इंदौर में कहा कि अब हम बाघ के बच्चो की गिनती नही करते थे। लेकिन इस बार वीडियोग्राफी के जरिये गिनती कराई गई है। जिसके बाद कहा जा सकता है प्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट की श्रेणी में आगे है।

यह भी पढ़ें…दमोह में 1 जून से नहीं होगा अनलॉक, एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन

विजय शाह ने कमलनाथ के लिए कही ये बात
वही पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के हालिया बयानों को लेकर वन मंत्री ने कहा कमलनाथ जी वरिष्ठ और अनुभवी नेता है। वो बड़े-बड़े डिपार्टमेंट के मंत्री रहे हैं और मुख्यमंत्री भी रहे है। इसलिए उनकी बुद्धि पर शक करना ठीक नहीं है। हालांकि वन मंत्री ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि कुछ दिन पहले वो कह रहे थे कि वो किसी मरे हुए आदमी से मिले और उसने बताया कि वो कोरोना में कैसे मरा। जो व्यक्ति यहां से शुरुआत करे उसके बारे में बोलना ठीक नहीं है। वनमंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम ने दावा किया था कि हमारे पास सीडी है। इस पर हमारे सीएम और गृहमंत्री ने कहा कि कोई चीज है अगर तो आपने छिपाई है उसको आप दीजिये हम कार्रवाई करेंगे। वही उन्होने कहा कि एसआईटी की टीम 2 तारीख को जा रही है। ताकि पता चल सके कि कोई ऐसी चीज उस समय के सीएम ने पद पर रहते हुए छिपाई है जो जनता के हित की थी तो उन पर छिपाने के मामले में मुकदमा चलना चाहिए। हमें तो कोई डर नहीं है। दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। वही इंडियन कोविड वेरिएंट के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत से लोग कोरोना के नाम पर देश और पीएम को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए है। जो समाज के कई हिस्सों में हो सकते है उनसे हमे सतर्क रहना चाहिए। हमारे देश के पीएम, देश को आगे ले जा रहे है ये किसी से छिपा नहीं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur