एमजीएम रैगिंग मामला: दोषी 4 छात्राओं को पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए होस्टल से किया निष्कासित

Indore MGM College

इंदौर। 

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद कॉलेजो में रैगिंग नामक बुराई अभी भी व्याप्त है और यही वजह है रैगिंग के मामले देशभर में आये दिन सामने आते हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी और एज्युकेशन हब इंदौर के एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज में चार छात्राओं पर रैगिंग जैसा गम्भीर आरोप लगा है। आरोपो में इतनी सच्चाई है कि एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद खुलासा होते ही चार छात्राओं के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन ने कठोर कदम उठाया है। हालांकि रैगिंग गम्भीर अपराध है, लिहाजा उम्मीद ये भी की जा रही थी कि छात्राओं को ओर भी कठिन दंड दिया जाए। लेकिन उनके भविष्य को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने एक मौका दिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News