चायपत्ती की बोरियों में छिपाकर ले जा रहा था गुटखा, पुलिस ने पकड़ा

इंदौर| आकाश धोलपुरे| इन्दौर (Indore) में लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान भी बड़ी मात्रा में फल सब्जी और अन्य प्रतिबंधित चीजे चोरी छिपे शहर में लाई जा रही है। इसी कड़ी में एक व्यक्ति चायपत्ती के बोरियों के साथ विमल पाउच व सनन भांग की गोली ले जा रहा था लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घटना इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

बता दे कि इंदौर की कोतवाली पुलिस (Police) ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन रोका तो उसमे चायपत्ती की बोरियो के बीच गुटखा और सनन भांग गोली बड़ी मात्रा में रखी हुई थी पुलिस ने बोरियी को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक चायपत्ती के साथ भांग व गुटखा पाउच सियागंज क्षेत्र में लेकर चोरी छिपे जा रहा था। पुलिस ने प्रतिबंधित सामग्री और वाहन को जब्त कर ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। अब ड्रायवर पर लॉकडाउन के उल्लंघन मामले की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कह रही है। फिलहाल, पुलिस ड्रायवर से पूछताछ में जुटी हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News