इंदौर, आकाश धोलपुरे
स्वच्छता में नंबर 1 शहर के लिए अब एक और नया मिशन सामने आ गया है। दरअसल, इंदौर (indore) की सड़को पर भारी बारिश के बाद जल निकासी की समस्या गम्भीर हो चली है। शुक्रवार शाम को मानसून (monsoon) के तेज झटके के बाद नम्बर 1 शहर बिखरा सा नजर आया। शहर की सड़कों पर पानी लबालब नजर आया जो ये बताने के लिए काफी है कि शहर में पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नही है और इस पर न सिर्फ निगम बल्कि सरकार को भी सोचना पड़ेगा। तेज बारिश के बाद शहर के पलासिया, लसूड़िया, विजय नगर, कलेक्टर, महू नाका, कालानी नगर, भंवरकुआ, चंदन नगर और राउ सहित अन्य क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं। इसी वजह से आम नागरिकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आज भी शहर में ये हो स्थिति देखने को मिली।
दरअसल, शुक्रवार शाम को अचानक हुई तेज बारिश (rain) ने शहर की शक्लो सूरत ही बदल दी। लगभग 2 घण्टे बारिश का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश के कारण इंदौर की निचली बस्तियों में रहने वाले रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। शाम 6 बजे से शुरू हुई बारिश का सिलसिला रात 9 बजे तक जारी रहा। वहीं अचानक हुई बारिश के कारण कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जिस तरह से इंदौर में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ उसको देखते हुए निगम वह अन्य विभाग भी अलर्ट पर हैं ताकि कोई सवाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर न उठ सके।