VIDEO VIRAL: इंदौर में चूड़ीवाले को सरेआम पीटा, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना, कानूनी कार्रवाई

Pooja Khodani
Updated on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके में रविवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया। यहां लोगों ने धर्म जानने के बाद  एक चूड़ी बेचने वाले युवक की सरेआम  पिटाई कर दी। इतना ही नही बेदर्दी से युवक की पिटाई का वीडियो भी बड़ी शान से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो के सामने आने के बाद दूसरे पक्ष के लोगो ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।

SEX RACKET: स्पा सेंटर में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक हालात में 17 गिरफ्तार

इतना तनाव फैल गया कि रात करीब 11 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाना घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बाणगंगा इलाके में हुई घटना के बाद इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर हंगामा मचाया। वही पुलिस ने इस घटना में शामिल हर शख्स पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रक्षाबंधन के दिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद शहर में साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है।   इन्दौर के बाणगंगा में पिटाई करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद एक समुदाय के लोगो ने थाने पर जमकर हंगामा मचाया।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के बैग की तलाशी लोगो द्वारा ली जा रही है। इस दौरान इलाके के लोग युवक की पिटाई भी कर रहे हैं।

कर्मचारियों को सितंबर में मिल सकती है गुड न्यूज, बढ़ेगा DA, इतनी हो जाएगी सैलरी

वीडियो के संबंध में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि ये मामला बाणगंगा इलाके का नहीं है। वहीं थाने में हंगामा करने वालों का कहना है कि वायरल वीडियो (Viral Video) इंदौर के बाणगंगा इलाके के खारचा क्षेत्र का है। सदर बाजार इलाके में रहने वाला युवक चूड़ी बेचने गया था। इस दौरान इलाके के कुछ लोगों ने युवक को एक जगह बैठाया और उसकी पिटाई कर दी।

थाना प्रभारी सोनी (Indore Police) के बयान के सामने आने के बाद रविवार देर रात सेंट्रल कोतवाली इलाके पर समुदाय विशेष के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। उन्होंने वायरल वीडियो में दिख रहे सभी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने थाना घेर लिया। इसके बाद थाने के स्टाफ ने खुद को अंदर बंद कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल कोतवाली इलाके में तैनात किया गया। वहीं, पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

MP School : कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, होगा सर्वे, शिक्षकों को निर्देश जारी

इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।गृह विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेष समुदाय का व्यक्ति हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था जिसके कारण सारा विवाद हुआ।हिन्दू नाम रखकर चूड़ियां बेचता था, उस आरोपी के पास से 2 फ़र्ज़ी आधारकार्ड मिले है, आरोपियों पर कार्रवाई पुलिस ने कर दी है।अगर ऐसा किया है तो भी भीड़ को कानून हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है,कानून का राज है और कानून कोई हाथ मे नहीं ले सकता।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News