Indore News: पत्रकार समाज का वह दर्पण है जो आम लोगों तक हर चीज की जानकारी और सच्चाई पहुंचाने का काम करते हैं। देश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले इन पत्रकारों के हितों को देखते हुए इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्रकार समागम के दौरान कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने की अपील की है। लगभग 10 ऐसे मुद्दे हैं जिनपर तत्काल निर्णय लेकर घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
इन मुद्दों के लिए अपील
- पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम में अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के अंशदान में की बढ़ोत्तरी को तत्काल कम करते हुए पहले की तरह 15 और 35% ही रखा जाए।
- अभी 4 लाख तक का ही पत्रकार स्वास्थ्य बीमा होता है इस राशि को बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया जाए।
- 60 वर्ष से अधिक उम्र के फोटो जर्नलिस्ट साथियों को भी पेंशन के दायरे में लाया जाए।
- मकान बनाने के लिए लोन की राशि को बढ़ाया जाए। शहर और ग्रामीण अंचल में पीएम आवास का लाभ दिलाया जाए।
- हाउसिंग बोर्ड और विकास प्राधिकरण की योजनाओं में पत्रकार कोटे से आवंटन की व्यवस्था को पूर्ववत किया जाए।
- राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार जिन्हे लैपटाप नही मिला, उन्हें लैपटाप दिया जाए।
- अभी कार्टूनिस्ट साथियों को अधिमान्यता नहीं मिल पा रही है। नियमों में संशोधन कर इन्हें भी अधिमान्यता के दायरे में लाया जाए।
- रिपोर्टर, फोटो जर्नलिस्ट और वीडियो जर्नलिस्ट साथियों के प्रोफेशनल एक्सीलेंस के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाए।
- संस्था में बदलाव के बाद अधिमान्यता में निरंतरता की प्रक्रिया को सरल किया जाए।
- पत्रकारों और उनके परिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
- जो पत्रकार, फोटो जर्नलिस्ट या वीडियो जर्नलिस्ट उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता करें।