इंदौर, आकाध धोलपुरे। प्रदेश की आर्थिक राजधानी में अब टैक्स चोरी करने वालों की खैर नहीं। वित्तीय वर्ष के अंत के पहले ही आयकर विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। मंगलवार को इंदौर में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर कर चोरी कर रहे एक बड़े बिल्डर के घर सहित अन्य ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है।
अलसुबह की गई कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक तौर पर विभाग को कई दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर बिल्डर अनिल धाकड़ पर शिकंजा कसा है। विभाग की टीम टेलीफोन नगर स्थित बिल्डर अनिल धाकड़ के घर पहुंची। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौजूद थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में आयकर विभाग की रडार पर कई बड़े नाम हैं और करोड़ों की टैक्स चोरी करने वालों को अब विभाग नही बख्शेगा। फिलहाल, इंदौर के टेलीफोन नगर में बिल्डर अनिल धाकड़ के निवास सहित कई अन्य जगहों पर भी एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।