भूमाफिया चंपू अजमेरा के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, क्लब हाउस ढहाया

Published on -

इंदौर| प्रदेशभर में माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है| इंदौर में जारी एक्शन के बीच गुरूवार को भूमाफिया चंपू अजमेरा के अवैध कब्जों को तोड़ दिया गया| दो पोकलेन और चार जेसीबी मशीन की मदद से निगम और पुलिस प्रशासन ने बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे चंपू अजमेरा की टाउनशिन में अवैध निमाण को ढहा दिया|  जिन इमारतों में रहवासी रह रहे थे, उनमें किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई।

जानकारी के मुताबिक यहां चंपू ने बिना अनुमति के एक क्लब हाउस का निर्माण कर लिया था। यहां चंपू ने एक हिस्से में करीब तीन हजार स्क्वेयर फीट पर दो मंजिला पक्का निर्माण कर रखा था, जिसे जेसीबी की मदद से ढहाया गया। भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा की अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी तलाश में कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके घर में दबिश दी थी। उसके नहीं मिलने पर उसकी पत्नी योगिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी।  प्रशासन की लगातार जारी कार्रवाई से इंदौर शहर में माफियाओं सकते में है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News