Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

इंदौर: जूनियर डॉक्टर के बाद अब नर्स भी सरकार से नाराज, जानें क्या हैं इनकी मांगें

नर्स

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर की नाराजगी के बाद अब नर्स एसोसिएशन (nursing association) ने भी हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है। अपनी लंबित मांगों (demands) को लेकर पूरे प्रदेश में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा 7 दिन काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है। बुधवार सुबह एम.वाय.अस्पताल में 750 मेल व फीमेल नर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध (protest) जताया। नर्सेज एसोसिएशन ने बताया कि हमने पूरे कोविड काल (covid period) में पूरी तन्मयता से काम किया। हमारे कई साथी कोरोना काल में शहीद भी हुए है। हमारी मांग है कि उनके परिजनो को अनुकंपा नियुक्ति के साथ ही कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाना चाहिए। साथ ही उच्च स्तरीय वेतनमान ग्रेड -2 अन्य राज्यों की तर्ज पर मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें… MP: तो क्या बढ़ रहा प्रदेश BJP में विवाद! कार्यसमिति की सूची से शुरू हुए सवाल

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News