इंदौर बीबीए छात्र की आत्महत्या मामला, परिजनों ने किए कई चौकानें वाले खुलासे

Updated on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत का मामला और उलझ गया है छात्र आकाश ने मौत को गले लगाने से पहले एक एसआई और टीआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर फांसी लगा ली थी, आकाश के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह दोनो पुलिस कर्मी आकाश को धमका रहे थे क्योंकि इन्होंने आकाश के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को साथ घूमते देख लिया था जिसके बाद से पुलिस कर्मी आकाश को थाने बुलाकर बेइज्जत कर रहे थे इसी से तंग आकर आकाश ने अपनी जान दे दी। लेकिन अब वही इस मामलें में चौकानें वाला खुलासा हुआ है आकाश के परिजनों की माने तो आकाश और उसके साथ पढ़ने वाली लड़की के बीच प्रेम संबंध थे और दोनो घर से भाग कर शादी करने की फिराक में थे।  आकाश के भाई ने पुलिस पर जांच में मदद नहीं करने और मौके से पंचनामा नहीं बनाने के आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़े.. दमोह : प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

वही इस मामलें में आकाश के दोस्तों का भी दबी जुबान में कहना है कि आकाश और लड़की  स्कूल में दसवीं कक्षा तक साथ पढ़े थे। यहां दोनों के बीच प्यार हो गया। दसवीं के बाद लड़की प्राइवेट पढ़ाई करने लगी। वही आकाश ने 12वीं के बाद महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। करीब एक साल पहले लड़की के परिवार को दोनों के अफेयर के बारे में पता चला। आकाश के परिवार के लोग इस बात को लेकर राजी थे, लेकिन लड़की के परिजनों को  रिश्ता पसंद नहीं था।  आकाश के भाई विकास ने पुलिस को भी बताया कि लड़की उनके घर अकसर आती थी। 9 फरवरी को भी वह घर आई और शाम तक बैठी रही। शाम करीब साढ़े 6 बजे दोनों घर से निकल गए।

यह भी पढ़ें.. नई शराब पॉलिसी को लेकर ठेकेदारों में नाराजगी, नही खुली राजधानी में अधिकांश शराब दुकानें

आकाश के परिजनों के अनुसार लड़की के पिता, एसआई विकास शर्मा और कुछ पुलिसकर्मी घर आए हैं। लड़की और आकाश के मोबाइल पर लगातार कॉल किए गए, लेकिन दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ थे। देर रात आकाश का मोबाइल चालू हुआ तो उसकी विकास से बात हुई थी। उसने शादी करने की बात कही। आकाश के दोस्त ने बातचीत में बताया कि दोनों 9 फरवरी की शाम को उसे शादी का कहकर निकले थे। लेकिन 10 फरवरी को दोनो पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद SI विकास दोनों को थाने ले गया, 10 फरवरी को आकाश और लड़की के चंदन नगर थाने में आने की बात सामने आई। यहां SI विकास उन्हें लेकर गया था। आकाश के भाई विकास के मुताबिक लड़की को लेकर परिजनों ने कहा शिकायत एरोड्रम थाने में हुई थी। चंदन नगर पुलिस का इस मामले में कोई हस्तक्षेप ही नहीं बनता था मामला थाने तक पहुंचने के बाद एरोड्रम थाने में परिवार वालों ने पढ़ाई पूरी होने के बाद  आकाश और लड़की की शादी करवाने पर सहमति दी थी, लेकिन लड़की के घर पहुंचने के बाद से ही SI विकास लगातार आकाश पर दबाव डाल रहा था। उसे NDPS Act और कई प्रकरणों में फसाने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते आकाश डिप्रेशन में चला गया और अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें.. 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद की सजा

आकाश के पोस्टमॉर्टम से पहले उसके बड़े भाई ने कई चौंकाने वाली बातें कही थी और सबूत एरोड्रम पुलिस को सौंपे थे। भाई ने एरोड्रम पुलिस पर जांच में मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। सनावद में पटवारी के पद पर काम करने वाले भाई विकास और आकाश की मां माधुरी ने बताया कि ASI बीएल मीणा ने फोन पर खुद ही फंदा खोलकर थाने में जमा करने की बात कही थी। परिवार के मना करने पर वह बिना फॉरेंसिक टीम के घर आए और भाई से ही फंदा खुलवाया। मौके पर किसी तरह का पंचनामा नहीं बनाया गया। तीन दिन बाद भी पुलिस ने परिवार के बयान नहीं लिए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में लड़की और उसके परिजनों की तरफ से कोई बयान सामने नही आया है, न ही उन्होंने मीडिया से बात की है। हालांकि आकाश ने अपनी मौत से पहले अपने मोबाइल स्टेटस में एसआई और टीआई दोनो पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान देने की बात लिखी थी और अब उन्ही आरोपो की पुष्टि आकाश के घरवाले कर रहे है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आकाश के परिजनों के बयान के बाद जांच की बात कह रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News