इंदौर : डेढ़ करोड़ के उल्लू और कछुए के साथ अधिकारी का बेटा सहित 5 गिरफ्तार।

Amit Sengar
Published on -

इंदौर,आकाश धोलपुरे। तांत्रिक क्रियाओ और कथित तौर जमीन में गढ़े धन को निकालने के लिए काम मे लाये जाने वाले उल्लू और कछुए के साथ 5 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर, आरोपियों के पास से दुर्लभ प्रजाति का उल्लू व कछुआ भी जब्त किया है।जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताययी जा रही है। वही हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपियों में वन विभाग के डिप्टी रेंजर का बेटे का नाम भी सामने आया है।फिलहाल, पुलिस ने पूरा मामला वन विभाग को सौंप दिया है अब वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़े…पुरानी पेंशन योजना : कर्मचारियों को फायदा सहित सरकार को हर महीने 333 करोड़ रूपए की बचत, जाने कैलकुलेशन

इंदौर : डेढ़ करोड़ के उल्लू और कछुए के साथ अधिकारी का बेटा सहित 5 गिरफ्तार।

बता दे कि इंदौर क्राइम ब्रांच (indore crime branch police) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के करीब ग्राम धतूरा के पास कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति का उल्लू और कछुआ बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी और वहां से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दुर्लभ प्रजाति का एक उल्लू और एक कछुआ मिला जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बतायी जा रही है।

यह भी पढ़े…युद्ध का असर रूसी खिलाड़ियों पर, IPC ने किया रूस और बेलारूस को Paralympic से बैन

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी उल्लू और कछुए को बेचने की फिराक में मौके पर खड़े थे लेकिन वो जब तक उल्लू और कछुए को बेच पाते उसके पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों में एक आरोपी डिप्टी रेंजर का बेटा बताया जा रहा है इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला वन विभाग को सौंप और अब आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगा वही वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News