इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में 11वीं के छात्र की हत्या के पीछे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़ा हाथ निकला। दो दिन पहले इंदौर ( Indore) के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुई 11 वीं के छात्र की हत्या की वजह सोशल मीडिया है। जी हां! 11 वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र की हत्या में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का रोल है इस बात का खुलासा मामले की जांच कर रही पुलिस ने किया।
MP News : BJP ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी
2 दिन पहले ही इंदौर के नंदानगर क्षेत्र के जबरेश्वर महादेव मंदिर के पास चाकू से एक नाबालिग ने उसके एक सहपाठी के हत्या कर दी थी। इस बच्चे ने दो अन्य लोगों को भी चाकू से घायल किया था जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। मामले की जांच कर रही परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग छात्र एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। छात्रा ने ये बात अपने दोस्त शिवम चौहान को बताई तो शिवम ने आरोपी छात्र को समझाने की कोशिश की। लेकिन बजाय समझने के आरोपी छात्र शिवम पर गुस्सा हो गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
MP News: लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 5 की वेतन वृद्धि रोकी, अधिकारियों को मिले निर्देश
मामले की जांच कर रही है पुलिस ने जब खोजबीन की तो पाया कि आरोपी छात्र स्वभाव से गुस्सैल है और बात-बात पर भड़क जाता है। पुलिस फिलहाल एक अन्य छात्र की तलाश में भी है। नंदा नगर स्थित 10 नम्बर गली के शासकीय स्कूल पर प्रश्न बैंकों के वितरण के दौरान जब छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए, वहीं पर इन दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं चपरासी ने डांट डपट कर बच्चों को वहां से रवाना कर दिया, लेकिन जबरेश्वर मंदिर के पास सभी आपस में फिर से उलझने लगे और इसी बीच आरोपी छात्र ने चाकू से शिवम पर वार कर दिया।
MP News : दो दिन बाद नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर
इस हमले में शिवम चौहान नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दो छात्र नरेंद्र गौरी और नितिन चौरसिया चाकूबाजी के चलते घायल हो गए जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू और उस समय पहने कपड़े भी बरामद कर लिए है। वही पुलिस की माने तो इस मामले में एक और नाबालिग की तलाश पुलिस कर रही है जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है।