इंदौर : गरबे में हुई दोस्ती, फिर झांसे में फँसाकर युवक ने विवाहित महिला से ठगे 75 लाख के जेवर

indore crime

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। गरबे में हुई दोस्ती में एक विवाहित महिला ने अपने इस दोस्त को 75 लाख कीमत के अपने जेवर सौंप दिए, दोस्ती के नाम पर इस युवक ने महिला को ठग लिया, मामलें का खुलासा तब हुआ जब महिला के पति ने पूजा के लिए पत्नी से जेवर मांगे। मामला इंदौर का है, यहाँ रहने वाली 45 साल की हाईप्रोफाइल महिला को दोस्ती के झांसे में फंसा कर आरोपी ने  75 लाख रुपए की डेढ़ किलो जूलरी (सोना) वसूल ली, पुलिस ने छह महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह गहने गेम्बलिंग के शौक में उड़ा दिए। गोल्ड का कुछ हिस्सा बेचा भी है। आरोपी राहुल पुत्र सुरेशचंद्र संघवी (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश के खिलाफ एफआईआर, बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ का मामला

पुलिस के अनुसार इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले संदीप ने बताया था कि उनकी पत्नी से दोस्ती कर उज्जैन के बड़नगर  के राहुल संघवी ने लाखों रुपये कीमत के गहने ठगे लिए। पति ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2019 में एक गरबा पंडाल के दौरान आरोपी राहुल से उसकी पत्नी की दोस्ती हुई, इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए, 2020 में लॉकडाउन लगने के दौरान राहुल ने उससे कहा कि पिता की तबीयत काफी खराब है। हार्ट प्राब्लम है। आरोपी ने इस दौरान झांसे में लिया और उससे डेढ़ किलाे सोना और एक किलो के लगभग चांदी के साथ एक लाख रुपये नगद ले लिए। इसके एवज में रितेश ने करीब 40 लाख रुपये का चेक देने के बाद कुछ समय में जूलरी लौटाने की बात कही।इस मामलें का खुलासा तब हुआ जब नवंबर 2021 में जब पति ने दिवाली की पूजा के लिए जेवर मांगे, पहले तो पत्नी ने जेवर पूजा में रखने में आनाकानी की लेकिन जब पति ने सख्ती दिखाई तो पत्नी का जवाब सुनकर पति हैरान रह गया, पत्नी ने बताया कि  पूरे जेवर एक लड़के को दे दिए हैं। और वह भाग चुका है। उसने बताया था कि उसके दोस्त नितिन पटेल और हर्षित के पास ये जेवर रखे हुए हैं। उसे वह समय मिलते ही जल्द वापस दे देगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur