Indore: स्पॉट फाइन के नाम पर गलत कार्रवाई हुई तो सीधे कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, इनको दिए अधिकार

indore

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) कोरोना की पहली लहर के बाद खुले बाजारों में निगम के अदने से कर्मचारियों और दरोगाओं (inspector) की मनमानी के कई मामले सामने आए थे और व्यापारिक वर्ग निगम की स्पॉट फाइन कार्रवाई (spot fine action) से नाखुश था क्योंकि निगम के नाम की आड़ में कई कर्मचारियों ने बिना रसीद दिए अवैध वसूली (illegal recovery) शुरू कर दी थी। लिहाजा, कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले इंदौर में स्पॉट फाइन के नाम पर गलत तरीके से कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों पर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सख्ती करने की बात कहते हुए ऐसे कर्मचारियों को जमकर सार्वजनिक मंच से लताड़ भी लगाई।

यह भी पढ़ें… Datia: हंसी- ठहाकों के बीच लिया गया छोला पापड़ी का आनंद, डॉ नरोत्तम मिश्रा रहे मुख्य अतिथि


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News