MP चुनाव : वोट मांगने गए विधायक की टोपी उड़ी, लोगो ने जमकर लगाए ठहाके, वीडियो वायरल

Indore-legislator-Sudarshan-Gupta's-hat-jump

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भले ही टोपी ना पहने लेकिन इंदौर के एक बीजेपी विधायक और वर्तमान उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता की टोपी कभी उनके सिर से नही हटती इसलिए उन्हें इंदौर टोपी वाला विधायक और भोपाल में टोपी वाले आर्य के नाम से जाना जाता है हालांकि उनकी टोपी को लेकर कई कहानियां प्रचलित है और इन किस्सों में ये बाते भी शुमार है कि वे घर की चार दिवारी के अलावा अपनी टोपी कभी नही उतारते है हालांकि ये बात और है कि उनके घर कार्यकर्ताओ या मीडिया हो तो वे चार दीवारी में भी टोपी पहने दिखाई देते है लेकिन आज उनकी टोपी सरेराह एक हार ने गिरा दी। ये हार मतलब फूलो की माला एक कार्यकर्ता ने पहनाई जिसके बाद हवा नही बल्कि भीड़ के सहारे उनकी टोपी उनसे दूर चली गई जिसके बाद आस पास खड़े कार्यकर्ताओ ने ठहाके लगाए। ये बात और है टोपी दोबारा सिर पर आ गई लेकिन कार्यकर्ताओ की भीड़ के बीच  लोग दबी जुबां में आखिर लोग, ये भी कह रहे थे कि चुनाव ना केवल नींद खराब कर देता है बल्कि अच्छे अच्छो की टोपी भी उड़ा देता है। इंदौर की सड़कों से लेकर विधानसभा भोपाल तक मे टोपी पहनने वाले गुप्ता के सिर की टोपी को अचानक से सिर से गायब हो जाना उनके लिए अपशकुन भी मान रहे है फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरान है वही बीजेपी विधायक स्वयं भी।

About Author
Avatar

Mp Breaking News