इंदौर। देश में स्वच्छता के मामले में पहले नंबर पर आने वाले इंदौर शहर की महापौर पर गंदगी करने पर नगर निगम ने फाइन लगाया है। महापौर इस बार फिर इंदौर विधानसभा चार से मैदान में हैं। लिहाजा जनसंपर्क के दौरान होने वाले कचरे को लेकर उन्होंने पहले ही नगर निगम से 500 रुपए की रसीद कटवा ली।
जानकारी के मुाबिक इंदौर चार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और शहर की वर्तमान महापौर मालिनि गौड़ ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के पहले ही कचरा होने से पहले ही रसीद कटवा ली। अब यह बात चर्चा का विषय बनी है कि जब आपको पता है कि कचरा होगा तो आप उसे रोकने की जगह खुद ही रसीद बनवाकर नियम तोड़ रहे हैं। उनसे पहले भी कई उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं और बिना कचरा किए मैदान में उतरे और जीते। लेकिन भविष्य में होने वाले कचरे को लिए पहले ही रसीद कटवा लेना किता सही है। यह तो जनता ही तय करेगी। लेकिन जिस महापौर को प्रधानमंत्री ने सफाई के लिए प्रथम अवार्ड से नवाजा हो उसके हाथों ऐसा होना उनपर सवाल तो खड़े करता ही है।