मंत्री के भांजे-भतीजे के खिलाफ BJP का अनोखा विरोध, निगम उपायुक्त को भेजी चूड़ियां

इंदौर।

नगर निगम कर्मचारियो के साथ हुई मारपीट का मामला फिलहाल शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है आज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चे ने इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया मोर्चा के कार्यकर्ता गाना गाते हुए कलेक्ट्रेट के पास के पोस्टऑफिस तक पहुंचे वो अपने हाथों में चूड़ियां लिए हुए थे इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं न केवल गाने गाए बल्कि नारेबाजी की,उन्होने नगर निगम के उपायुक्त महेन्द्र सिंह चौहान के नाम चूड़ियों का पार्सल स्पीड पोस्ट भेजा और आरोप लगाया कि गरीबों के आशियाने उजाड़ने वाले सिंघम के नाम से मशहूर नगर निगम के उपायुक्त महेन्द्र सिंह चौहान कांग्रेसियों के सामने सिंघम के बजाय च्युंगम बन गए और अपने कर्मचारियों को मार खाते देखते रहे जबकि ये वही अधिकारी हैं जो गरीबों के सामने सख्ती से पेश आते हैं इसलिए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा इन्हें चूड़ियां भेज रहा है और इनकी इसी तरह की कार्यशैली रही तो आगे साड़ियां भी भेजेंगे,हम आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर बैनर पोस्टर लगा रहे उनके रिश्तेदारों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ उस समय मारपीट कर दी जब वो बैनर पोस्टर हटाने पहुंचे थे इस दौरान नगर निगम के उपायुक्त महेन्द्र सिंह चौहान के साथ भी झूमा झटकी और अभद्रता की गई थी इस घटना के चौबीस घंटे बाद मंत्री के रिश्तेदारों पर केस दर्ज हो पाया इसी का विरोध बीजेपी ने किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News