Indore News : कंस्ट्रक्शन कारोबारी हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, शातिरों ने ऐसे लगाई 19 लाख की चपत, मामला दर्ज

Amit Sengar
Published on -

Indore News : इंदौर के तुकोगंज थाने में मध्य प्रदेश के कंस्ट्रक्शन कारोबारी के साथ साइबर ठगों ने 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच में 19 लाख रुपए उड़ीसा बिहार के एक खाते में ट्रांसफर होने की बात सामने आई। इंदौर पुलिस ने जब उड़ीसा पुलिस से संपर्क किया तो वह एक मजदूर का खाता निकला। वहीं 19 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह है मामला

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि, 29 जुलाई को पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की अकाउंटेंट दीपिका सेठिया द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई की घटना वाले दिन उनके पास एक अलग मोबाइल नंबर से मैसेज आया। जिसकी डीपी में पीडी अग्रवाल का फोटो भी लगा हुआ था। मैसेज में लिखा हुआ था कि, यह मेरा निजी नंबर है और इस नंबर पर तुम 19 लाख 90 हजार रुपए आरटीजीएस कर दो। ठग ने अपने आप को पीडी अग्रवाल बताते हुए मैसेज में यह भी लिखा था कि, मैं मीटिंग में हूं और तुम यह कर दो। जिसके बाद अकाउंटेंट द्वारा पीडी अग्रवाल के ड्राइवर को फोन लगाया गया। ड्राइवर द्वारा जब यह जानकारी दी गई की साहब मीटिंग में है तो खाते के नंबर पर एकाउंटेंट ने आरटीजीएस कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब पीडी अग्रवाल ने बताया कि, उन्होंने इस प्रकार का कोई मैसेज नहीं किया था। जिसके बाद दीपिका सेठिया द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा जिस नंबर से यह मैसेज आया था। उसकी जांच की गई तो वह उड़ीसा बिहार का खाता नंबर निकला। पुलिस जब वहां पहुंची तो वह नरूपा जगदाला नाम के एक मजदूर का निकला। लेकिन उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि, खाते से पैसे कहां गए। पुलिस द्वारा खाते की जांच की गई तो सामने आया कि, मुख्य खाते से पैसे अलग-अलग जगह ट्रांसफर किए गए हैं। लेकिन जिस भी व्यक्ति के नाम से वे खाते थे, उसे पते पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के तहत 420बी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब आगे की जांच कर अन्य जानकारी जुटा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News