Indore News: नर्मदा नदी के घटते प्रवाह से इंदौर के सामने खड़ी हो सकती है जल संकट की बड़ी चुनौती, पढ़े पूरी खबर

Indore News: इंदौर जो पूरी तरह नर्मदा नदी के पानी पर निर्भर है। अब इंदौर की चिंता पानी के लिए बढ़ रही है। दरअसल नर्मदा नदी तीनों चरणों से 436 एमएलडी पानी जलूद से लाया जाता है। लेकिन अब इस नदी का प्रवाह कम हो रहा है।

Indore News: इंदौर, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और एक विकासशील नगर के रूप में मानी जाती है, लेकिन आने वाले समय में यहाँ जलप्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती बन सकता है। दरअसल इंदौर पूरा नर्मदा नदी पर ही निर्भर है और वहीं नदी में हो रही पानी की कमी के कारण यहाँ की जल संभावनाओं में खतरा बढ रहा है। दरअसल नदी का प्रवाह धीरे धीरे कम हो रहा है। जिससे यह चिंता बढ़ रही है।

15% पानी लीकेज में बर्बाद हो जाता है:

हालांकि निगम के भूजल स्तर में सुधार की बात तो कही गई है, लेकिन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ क्षेत्र अभी भी क्रिटिकल जोन में हैं। इसके कारण जिला प्रशासन ने बोरिंग पर रोक लगा दी है। दरअसल नदी का करीब 15% यानी 50 एमएलडी पानी लीकेज में बर्बाद हो जाता है। आपको बता दें की इंदौर शहर की आबादी लगभग 30 लाख है। वहीं आने वाले समय में शहर की आबादी 70 लाख तक हो सकती है। जिसको लेकर अब जल प्रबंधन की चूनौती शहर में नजर आ रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।