Indore News : महू में ब्याही गई इंदौर की एक बेटी को महज इसलिए घर से निकाल दिया गया कि वह अपने पति का कर्ज चुकाने के लिए 22 लाख रुपए की बडी रकम अपने पिता के घर से नही लाई। दहेज के लिए सताने का सिलसिला लगभग पूरे प्रदेश में जारी है और इससे इंदौर भी अछूता नहीं है आज इंदौर की एक बेटी ने अपने ससुराल के खिलाफ दहेज मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
बता दें कि इंदौर के महिला थाने में दहेज के नाम पर जताई जाने वाली महिलाओं को घर दोबारा बसाने के उद्देश्य से मुकदमा दर्ज करने के पहले शिकायत आने पर दोनों पक्षों की काउंसलिंग की जाती है और जब काउंसलिंग के बाद भी परिवारों में इत्तेफाक नहीं बनता तो फिर दर्ज होता है मुकदमा जैसा कि इस मामले में भी सूबेदार रूपाली भदोरिया ने बताया कि इंदौर की रहने वाली एक बेटी जिसकी शादी महू में की गई थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही पति द्वारा खुद का कर्ज चुकाने के लिए पत्नी से ₹5 लाख रुपए की मांग की गई।
तब पीड़िता ने अपने पिता से दो किश्तों में लालची पति को 5 लाख रुपए दिलवा दिए ओर मामले को हल कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद ही पति द्वारा कर्ज चुकाने के नाम पर ₹22 लाख की मांग पत्नी से की गई जब पत्नी द्वारा रुपए लाने से मना करने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल कर भगा दिया गया और अब परेशान दहेज की सताई पुलिस की शरण में आई है जहाँ उसे न्याय दिलाने का प्रयास पुलिस ने शुरू किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट