Indore News: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक धर्म गुरु ने वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मंडल थाना चंदन नगर पहुंचा और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में मौलाना सफाई मित्रों को “नीच नजर वाला कहा” है। जिससे नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए शिकायत दर्ज करवाई।
मामले में वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, “चंदननगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी की जा रही है। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। जिसे लेकर थाना चंदननगर “हरिजन एक्ट” के तहत मामला दर्ज करवाया गया है”
जांच में जुटी पुलिस
थाना चंदननगर के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार मामला दर्ज किया है। हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है औ जांच भी शुरू हो चुकी है।”
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट