Indore News : गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करने के लिए पकड़ी जुर्म की राह, पुलिस ने पकड़ी गैंग

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के चक्कर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है जो शहर के अलग अलग इलाकों में मोबाइल लूट की वारदातों में शामिल थे। यह खासतौर पर युवतियों और महिलाओं को निशाना बनाते थे। लूट के बाद मोबाइल बेचकर मिले रुपयों से गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करने निकल जाते थे। आरोपी जिस इलाके में लूट की वारदात करते थे उस इलाके में एक सप्ताह तक दोबारा नहीं जाते थे। गैंग ने लूट के रुपयों से एक कार भी खरीद रखी थी।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, विभाग ने कलेक्टर्स को जारी किए निर्देश, 1 जून तक पूरा करें ये कार्य

आपको बता दें कि पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा शहर के भंवरकुआं, एमआईजी, अन्नपूर्णा, विजयनगर और लसूडिया में लगातार सिलसिले वार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपी लूटपाट करने के लिए बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे। इस कारण इलाके में लगे सीसीटीवी की नजर में नहीं आ रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाश विजय नगर इलाके में हथियारों के साथ बैठे हैं। जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने ऑर्बिट मॉल स्थित ओप्पो कंपनी के मोबाइल शोरूम पर डकैती डालने की योजना को कबूला। इसके साथ ही इलाके में हो रही लूट की अन्य वारदात भी कबूल की। आरोपियों ने बताया कि लूट के रुपयों से अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे कपड़े दिलवाते थे ।

यह भी पढ़े…Astrology: आपके कलाई की रेखा बताती है आपके हेल्थ और वेल्थ का हाल, जाने इन रेखाओं के बारे में यहाँ

गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों के नाम विक्की उर्फ सागर प्रजापत, मनीष सोलंकी, सौरभ इंदकर, मनीष नानोरिया, सौरभ ओराडे, हर्षवर्धन कुशवाह, यशवर्धन वर्मा और आदित्य नानेरे हैं। इनके पास से लोहे की रॉड, दो छुरे, दो बाइक, 6 मोबाइल फोन व सरिए मिले हैं। ये सभी आर्बिट मॉल के ओप्पो शोरूम में डकैती डालने की फिराक में थे। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। ये सुनसान कॉलोनी में अकेली महिलाओं व बुजुर्गों से मोबाइल व पर्स स्नैचिंग भी कर चुके हैं। इन्होंने वाहन चोरी की भी दो वारदात भी कबूली हैं। सभी के आपराधिक रिकॉर्ड हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News