Indore News : इंदौर के लसूडिया थाना पुलिस ने मदद के बहाने एटीएम (ATM) कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे आए आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में एटीएम बदलकर ठगी की वारदात कर चुके है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को 57 एटीएम कार्ड मिले हैं जिनसे पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
लसुड़िया थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोपित एटीएम बूथ के बाहर मदद के नाम पर एटीएम बदल लेते थे जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस के हत्थे आए आरोपी के नाम रामलोचन पिता रवि किरण पांडे निवासी सतना और नागेंद्र पिता राम आश्रय पांडे निवासी भदोही है। आरोपियों से 57 एटीएम कार्ड मिले है। आरोपियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में वारदात करना कबूला है।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जिसमे कई वारदातो के खुलासे होने की उम्मीद है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट