Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ठग द्वारा द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के एक ज्वैलरी शॉप से हजारों रुपए और एक सोने की अंगूठी की ठगी की गई। जिसके बाद फरियादी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी से अंगूठी और नकद रुपए बरामद की।
पूजा करने के बहाने अंगूठी और नकद रुपए लेकर हुआ था फरार
इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठगी की वारदात को उत्तराखंड के रहने वाले युवक द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसका नाम प्रणय त्यागी बताया जा रहा है। बता दें ठगी का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ठगी की वारदात को लेकर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के विदुर नगर में रहने वाले ज्वेलर्स की दुकान संचालक द्वारा शिकायत की गई थी कि उनकी दुकान पर प्रणय त्यागी नामक व्यक्ति आया था, जोकि एक अंगूठी गिरवी रख 25 हजार रुपए नकद ले गया था। वहीं तीन दिनों के बाद वह फिर से दुकान पर आया। जहां उसने अपनी बुआ को ऑनलाइन अंगूठी और 25 हजार रुपए दिखाने की बात कहते हुए कहा कि टेबल पर रख दीजिए मैं दिखा कर चला जाऊंगा। इसके बाद ज्वेलर्स संचालक ने 25 हजार रुपए नकद और सोने की अंगूठी टेबल पर रख दी। ठग ने उसके बाद कहा कि मुझे अंगूठी की पूजा करना है और फिर अंगूठी उठाकर हाथ में रख ली और दुकान की दहलीज पर खड़ा होकर तीन बार गोल-गोल घूमने लगा। वहीं गोल-गोल घुमाता हुआ वह दो पहिया वाहन से फरार हो गया। फरियादी के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद आरोपी को पकड़ लिया।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट