Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक आरोपी के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल के बाद रासुका की कार्रवाई की गई है। दरअसल, आरोपी ने खजराना पुलिस थाने के अंतर्गत कृष्ण बाग कॉलोनी में तलवार लहराने का का प्रयास किया था।
ये है पूरा मामला
पिछले दिनों कृष्ण बाग कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते एक युवक ने हाथ में खुली तलवार लहराते हुए इलाके के लोगों के बीच धाक बनाने का प्रयास किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाले। जिसके तहत आरोपी पर रासुका की के तहत मामला दर्ज करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया गया। आपको बता दें आरोपी के खिलाफ पहले से ही 9 आपराधिक मामले दर्ज है।
इलाके में दहशत फैलाने का था मकसद
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दहशत फैलाने के उद्देश्य आरोपी आकाश पिता ओमप्रकाश लोहिया निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी द्वारा इलाके में तलवार लहरा कर दहशत का माहौल पैदा किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट