Indore News: पुलिस ने ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, नकली पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला को बना रहे थे निशाना

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक का पीछा किया गया तो सेंधवा के ईरानी डेरे में बाइक जब्त की। वहीं ईरानी गैंग की जानकारी इंदौर पुलिस को मुम्बई में लगी।

Shashank Baranwal
Published on -
Police Arrest Crime

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नकली पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं से बदमाशों द्वारा उनके गहनों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को मुम्बई से गिरफ्तार किया है।

नकली पुलिस बनकर घटना को दे रहे थे अंजाम

दरसअल, इंदौर शहर में लगातार बुजुर्ग महिलाओं के साथ गहने की चोरी के मामले देखने को मिल रहे थे। जहां, नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को आगे कोई बड़ी वारदात हो गई है कहकर आगाह किया जाता था। इसके बाद उन्हें अपने जेवर उतार कर रुमाल में रखने की बात कही जाती थी, जिससे कोई चोर उनके साथ कोई वारदात नहीं कर पाए। इस दौरान महिलाएं जब अपने घर जाकर रुमाल खोल कर देखती थी तो उसमें असली की जगह नकली जेवर मिलते थे। वहीं पिछले महीने की बात की जाए तो एक ही दिन में ईरानी गैंग के तीन सदस्यों द्वारा 3 वारदात अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने रैकी कर मुंबई से आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक का पीछा किया गया तो सेंधवा के ईरानी डेरे में बाइक जब्त की। वहीं ईरानी गैंग की जानकारी इंदौर पुलिस को मुम्बई में लगी। जहां पुलिस द्वारा हुलिया बदल कर गैंग के सदस्यों की रैकी की गई और करीब पांच दिनों की मेहनत के बाद ईरानी गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम मुख्य सरगना यूनुस खान, हैदर ईरानी और हुसैनी ईरानी बताया जा रहा है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद बीच रास्ते मे गैंग हुलिया बदल लेती थी, जिससे आगे कोई भी पहचान ना सके और सीसीटीवी में ना आ सके ।

मुंबई का अंबेवली क्षेत्र है जो कि पहले रेलवे का जंक यार्ड होता था, जहाँ पर ईरानी लोग औरंगजेब के समय आये थे। उसी समय से करीब 1 हजार ईरानी परिवार द्वारा बस्ती में चॉल बनाकर रहते है और सभी ईरानी परिवार कहीं ना कहीं अपराध में लिप्त है। इसलिए मुम्बई पुलिस भी कोई मूवमेंट नही कर पाती है। वहीं पुलिस द्वारा जंक यार्ड में लेबर काफी तादाद में बाहर से आती है। इसी का फायदा उठाकर पुलिस भी लेबर के वेश में काम पर करीब पांच दिनों तक रहकर तीन ईरानी गैंग के सदस्यों को हिरासत में लेकर इंदौर पहुंची। जहाँ पुलिस द्वारा गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है- आदित्य मिश्रा, डीसीपी, इंदौर।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News