Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि नकली पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं से बदमाशों द्वारा उनके गहनों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के तीन सदस्यों को मुम्बई से गिरफ्तार किया है।
नकली पुलिस बनकर घटना को दे रहे थे अंजाम
दरसअल, इंदौर शहर में लगातार बुजुर्ग महिलाओं के साथ गहने की चोरी के मामले देखने को मिल रहे थे। जहां, नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को आगे कोई बड़ी वारदात हो गई है कहकर आगाह किया जाता था। इसके बाद उन्हें अपने जेवर उतार कर रुमाल में रखने की बात कही जाती थी, जिससे कोई चोर उनके साथ कोई वारदात नहीं कर पाए। इस दौरान महिलाएं जब अपने घर जाकर रुमाल खोल कर देखती थी तो उसमें असली की जगह नकली जेवर मिलते थे। वहीं पिछले महीने की बात की जाए तो एक ही दिन में ईरानी गैंग के तीन सदस्यों द्वारा 3 वारदात अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने रैकी कर मुंबई से आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक का पीछा किया गया तो सेंधवा के ईरानी डेरे में बाइक जब्त की। वहीं ईरानी गैंग की जानकारी इंदौर पुलिस को मुम्बई में लगी। जहां पुलिस द्वारा हुलिया बदल कर गैंग के सदस्यों की रैकी की गई और करीब पांच दिनों की मेहनत के बाद ईरानी गैंग के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम मुख्य सरगना यूनुस खान, हैदर ईरानी और हुसैनी ईरानी बताया जा रहा है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद बीच रास्ते मे गैंग हुलिया बदल लेती थी, जिससे आगे कोई भी पहचान ना सके और सीसीटीवी में ना आ सके ।
मुंबई का अंबेवली क्षेत्र है जो कि पहले रेलवे का जंक यार्ड होता था, जहाँ पर ईरानी लोग औरंगजेब के समय आये थे। उसी समय से करीब 1 हजार ईरानी परिवार द्वारा बस्ती में चॉल बनाकर रहते है और सभी ईरानी परिवार कहीं ना कहीं अपराध में लिप्त है। इसलिए मुम्बई पुलिस भी कोई मूवमेंट नही कर पाती है। वहीं पुलिस द्वारा जंक यार्ड में लेबर काफी तादाद में बाहर से आती है। इसी का फायदा उठाकर पुलिस भी लेबर के वेश में काम पर करीब पांच दिनों तक रहकर तीन ईरानी गैंग के सदस्यों को हिरासत में लेकर इंदौर पहुंची। जहाँ पुलिस द्वारा गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है- आदित्य मिश्रा, डीसीपी, इंदौर।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट