Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले कुछ समय से थाना एरोड्रम क्षेत्र से अलग-अलग स्थानो से दो पहिया वाहन चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने कई वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस ने जांच के दिए आदेश
दरअसल, 14 फरवरी को जय भवानी नगर से ई रिक्शा क्रमांक MP09 RA 7323 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद थाना एरोड्रम एफआईआर दर्ज कर लिया गया था। वहीं चोरी हुए वाहनों और वाहन चोरी के अपराधों की गंभीरता को देखते हुए नवनियुक्त पुलिस आय़ुक्त नगरीय, इंदौर राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जल्द से जल्द आरोपियो को पकड़ने का आदेश दे दिया था। जिस पर जोन 1 डीसीपी आदित्य मिश्रा के द्वारा थाना स्तर पर अज्ञात आरोपियो की जांच पड़ताल करने व गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
5 लाख से ज्यादा कीमत के वाहन जब्त
आदेशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 1 आलोक शर्मा ओर सहायक पुलिस आयुक्त विवेक चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा वाहन चोरी के स्पॉट्स को चिन्हित किया गया और करीब 350 सीसीटीवी फुटेज देखे गये। इसके साथ ही पूर्व में लूट, चोरी के अपराधो में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ की गई। जिसके जरिए शातिर वाहन चोर लोकेश पिता जवान सिंह दवारे उम्र 23 वर्ष निवासी 240 नया बसेरा थाना गांधी नगर इंदौर और सुयश पिता सुनील यादव उम्र 22 वर्ष निवासी 233 बाणगंगा मेनरोड़ थाना बाणगंगा इंदौर सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपियो से पूछताछ में चोरी की हुई 6 दो पहिया वाहन, जिसमें चार बाइक TVS SPORT MP09 VK 4278 , HERO HF DELEX MP09 QX 0322 , BAJAJ PULSAR MP09 QW0764 , YAMAHA MP09 LD 7528 , HONDA ACTIVA MP09 SR 1255, एक एक्टीवा बिना नंबर की तथा एक ई रिक्शा MP 09 RA 7323 जब्त की गई। जिसकी कुल कीमत 5 लाख 50 हजार बताई जा रही है।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
थाना एरोड्रम में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत सामान को जब्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अन्य चोरी के अपराधो में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस दौरान निरीक्षक राजेश साहू एरोड्रम थाना प्रभारी और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट