Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने जोन एक में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एसीपी के साथ मिलकर एरोड्रम थाना क्षेत्र में अवैध माद पदार्थ की बिक्री करने वालों दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है।
2 लाख रुपए बताई जा रही है बाजार कीमत
इंदौर के एरोड्रम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दोनों आरपियों के नाम दीपक सिंह और दिनेश पुरी है। जोकि एरोड्रम थाना क्षेत्र के नागिन नगर के रहने वाले हैं। वहीं आरोपी दिनेश पुरी को लेकर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपी के ऊपर पहले से 14 अपराध दर्ज है। एरोड्रम पुलिस द्वारा जब्त किए गए ब्राउन शुगर को लेकर इस बात की तस्दीक की जा रही है कि ब्राउन शुगर को कहां से लाया गया है और इसको आरोपियों द्वारा कहां खपाने का इरादा था। बता दें आरोपियों के पास बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए की कीमत है। वहीं पुलिस इस बात की भी तलाश कर रही है कि ब्राउन शुगर इंदौर में कैसे पहुंची।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट