Indore News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार को देर रात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गस्त के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। इस दौरान भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे 2 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने उनको रोकर बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 बड़ी-बड़ी प्लास्टिक बैग में से 7.695 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं मौके पर ही पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पकड़े गए आरोपी के नाम परसराम पिता स्व. लालूराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ़ राजस्थान और धर्मेन्द्र पिता स्व. लालूजी चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्याकला तहसील ताल जिला रतलाम है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों के पास से बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 7 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनो आरोपियों ने रिश्ते में अपने आपको ससुर व दामाद बताया है। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि ब्राउन शुगर को प्रतापगढ़, राजस्थान से तस्करी करके लाये थे, जिसे हावड़ा कलकत्ता छोड़ने के लिए जा रहे थे।
पुलिस की पूछताछ जारी
पूछताछ में आरोपी परसराम ने बताया कि इससे पहले 2 बार और भी ब्राउन शुगर की डिलेवरी हावड़ा में की है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से उच्च क्वालिटी की ब्राउन शुगर पकड़ी गयी है। वहीं आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश करके अवैध ब्राउन शुगर प्राप्त करने के स्रोत के सम्बंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
टीम को इनाम देने का ऐलान
इस मामले में थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में कमल सिंह रघवंशी, भोला यादव रोशन यादव सहित राजेन्द्र सिंह व जितेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी टीम की प्रशंसा की गई और उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट