Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी हुए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
इंदौर जिले के राजेंद्र नगर थाना पुलिस को मुखबिर से मोबाइल फोन चोरों के गिरोह की सूचना मिली थी। वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के गोपुर से नर्मदा चौराहे तरफ जाने वाले रास्ते से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को चोरों के पास से चोरी हुए 62 मोबाइल फोन मिले, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। बरामद हुए मोबाइल फोन की कुल कीमत 7 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अक्षय, उमेश उर्फ बाबू, नारायण और भरत बताया है। आपको बता दें आरोपियों द्वारा मोबाइल चोरी की वारदात इंदौर के चोइथराम मंडी, आरोन जिला गुना और कोतवाली गुना से चोरी करना कबूल किया गया है। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपने महंगे शोक पूरा करते थे। आरोपियों से पुलिस ने दो बाइक और एक्टिवा भी बरामद की है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अब अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट